दुनियाभर में कोरोनावायरस से 13 लाख 52 हजार 173 लोग संक्रमित हैं। इससे 75 हजार 294 की मौत हो चुकी है। दो लाख 87 हजार 679 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इटली (16,523) और स्पेन (13,341) के बाद अमेरिका में भी मरने वालों की संख्या दस हजार के पार हो गई है। उधर, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने टोक्यो, ओसाका और पांच अन्य प्रांतों में 6 मई तक आपातकाल लगा दिया है। टोक्यो, चिबा, कानागावा और सायतामा के साथ-साथ ओसाका, ह्योगो और फुकुओका में लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचने का अनुरोध किया गया है। जापान में अब तक संक्रमण का तीन हजार 906 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 92 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन: पीएम बोरिस जॉनसन ऑक्सीजन सपोर्ट पर
बीबीसी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री माइकल गोवे ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं। लेकिन उन्हें वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया है। वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उनका इलाज लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में चल रहा है। देश के बेहतरीन डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी है। जॉनसन की सोमवार को स्थिति खराब होने के बाद इंटेसिंव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था। उनकी गैर-मौजूदगी में उनका कार्यभार विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब संभाल रहे हैं। डोमिनिक ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि सरकार की कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। ब्रिटेन में सोमवार को तीन हजार 802 नए मामले और 439 नई मौतें दर्ज की गई। उधर, कोरोना से संक्रमित भारतीय मूल के कार्डियक सर्जन की ब्रिटेन के एक अस्पताल में मौत हो गई। जितेंद्र कुमार राठौड़ वेल्स यूनिवर्सिटी के कार्डियो-थोरेसिक सर्जरी में एसोसिएट थे। नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) ने उन्हें बेहतरीन सर्जन बताया था।
ट्रम्प ने व्हाइट हाउस टॉस्क फोर्स वार्ता में कहा, “मैं अपने अच्छे दोस्त और अमेरिका के मित्र बोरिस जॉनसन को शुभकामनाएं भेजता हूं। मैं उनके आईसीयू में भर्ती होने की खबर सुनकर दुखी हूं। ” उन्होंने कहा कि सभी अमेरिकी जॉनसन के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वे बेहद मजबूत, दृढ़ निश्चयी और आसानी से हार नहीं मानने वाले इंसान हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी जॉनसन के जल्द ठीक होने की कामना की है।
भारत के पड़ोसी देशों का हाल
- पाकिस्तान ने इस्लामिक मिशनरी आंदोलन, तब्लीगी जमात द्वारा आयोजित सभा में शामिल होने वाले 20 हजार लोगों को लाहौर में क्वारैंटाइन किया गया है। अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि तब्लीगी जमाते के लोग देश में संक्रमण फैला सकते हैं। मंगलवार तक देश में संक्रमण के 3,864 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 54 हो गया। इस्लामाबाद में कोरोना से पहली मौत हुई है। पाकिस्तान का पंजाब प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 1918 लोग संक्रमित हैं और अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक तीन हजार 918 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 55 लोगों की जान जा चुकी है।
- बांग्लादेश में सोमवार को चार लोगों की मौत के बाद मस्जिदों में जाने पर रोक लगा दी गई है। यहां अब तक संक्रमण के 123 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
- श्रीलंका में अब तक कोरोना के 150 मरीज मिल चुके हैं। श्रीलंका में कोरोनो के खिलाफ उठाए गए कड़े कदम सिनहाला और तमिल नव वर्ष के बाद तक जारी रहने की संभावना है। देश में लॉकडाउन 14 अप्रैल तक लागू रहने की संभावना है। इससे पहले 17 मार्च से 24 मार्च तक लॉकडाउन किया गया था।
- नेपाल सरकार ने सोमवार को देश में जारी लॉकडाउन को आठ दिन और बढ़ा दिया है। अब यहां 15 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। यहां अब तक 9 केस सामने आए हैं। इनमें एक युवक ठीक भी हो गया है। लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया। नेपाल में कोरोनोवायरस दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। सरकार ने शुरू में 24 मार्च को एक सप्ताह के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की थी। 29 मार्च को इसे 7 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था।
- इंडियन इंफर्मेशन ब्यूरो के मुताबिक, चीन ने भारत को एक लाख 70 हजार पर्सनल प्रोटेक्टिव उपकरण (पीपीई) दिए हैं। इसका इस्तेमाल मेडिकल वर्कर करते हैं। भारत सरकार ने सिंगापुर से भी 80 लाख पीपीई मंगवाने का ऑर्डर दिया है। उधर, चीन के कंपनी से भी 60 लाख पीपीई मंगवाने की बात चल रही है।